डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) को मिली बड़ी सफलता करोड़ों का सोना किया बरामद

⏭वाराणसी


डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) को मिली बड़ी सफलता


करोड़ों का सोना किया बरामद


गुवाहाटी से कानपुर जा रहा अवैध सोना का जखीरा बरामद


म्यांमार से तस्करी कर लाया जा रहा था सोना


पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं (चंदौली) से नार्थ ईस्ट ट्रैन से 2 अभियुक्त गिरफ्तार


44 पीस सोने के बिस्कुट बरामद


मुखबिर की सूचना पर डीआरआई की वाराणसी इकाई ने की कार्रवाई


⏭लखनऊ


यूपी 112 इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड की रेस में.


दुबई में हो रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड की रेस में यूपी 112 भी हुआ शामिल..


सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट कॉल सेंटर कोई अवार्ड दिया जाएगा.


सर्वश्रेष्ठ कॉल सेंटर का चयन मूल्यांकन कर्ताओं का विशेषज्ञ पैनल करेगा.


पुरस्कार की घोषणा आज की जाएगी.


इस अवार्ड के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के पुलिस इमरजेंसी नंबर 911 ऑस्ट्रेलिया 102 समेत कुल 25 कॉल सेंटर ले रहे हिस्सा.