डेंगू की दवाइयाँ सरकारी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है - मुख्य चिकित्साधिकारी
डेंगू की दवाइयाँ सरकारी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है - मुख्य चिकित्साधिकारी

  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान समय डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के संचरण का काल है। डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है जिसका संक्रमण मादा एडीज मच्छर द्वारा एक अस्वस्थ्य व्यक्ति से स्वस्थ्य व्यक्ति तक किया जाता है। बरसात के मौसम में जब मच्छरों का घनत्व बढ जाता है तब डेंगू रोग के संक्रमण का प्रबल सम्भावना रहता है। कोई भी बुखार डेंगू बुखार हो सकता है इसलिए बुखार होने पर डेंगू की प्रारम्भिक जॉच एन0एस0 1 अवश्य करायें। इसका जॉच/उपचार सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क होता है। डेंगू बुखार के प्रमुख लक्षण हैं जैसे तेज बुखार, आँख के पीछे दर्द, बदन दर्द होना। चक्कर आना, घबराहट एवं बेचौनी होना। रक्ताल्पता एवं अत्यधिक कमजोरी होना।


     डेंगू से बचाव के उपाय, मच्छरों का प्रजनन ठहरे हुए जल में होता है, इसलिए घर के आस-पास नालियों, गड्ढों, कूलर, टिन पात्र, गमले, टायरों या अन्य जगहों पर अनावश्यक जल जमाव न होने दें। साप्ताहिक अन्तराल पर जल जमाव के स्थान पर थोडा सा मिट्टी का तेल या जला हुआ मोबिल डाल दें। घर के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। पूरी आस्तीन का शर्ट एवं फुल पैण्ट पहनें जिससे हाथ पैर ढका रहे। खुले अंगों पर मच्छर रोधी क्रीम या तेल लगायें।
  प्राइवेट नर्सिंग होम/पैथोलॉजी केन्द्रों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि किसी भी रोगी के एन0एस01 धनात्मक पाये जाने पर रोगी का रक्त नमूना कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी, जौनपुर को अवश्य प्रेषित करें जिससे सैम्पल सेन्टीनल लैब भेज कर एलाइजा जॉच करा कर डेंगू की पुष्टि करायी जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया है कि डेंगू के जॉच/उपचार हेतु किट/दवाइयाँ सरकारी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। बुखार आने पर नजदीक के राजकीय चिकित्सालय में जॉच/उपचार करायें।