ईओ के खिलाफ धरना रत सभासदो को अब राजनैतिक दलों का समर्थन 

 



  जौनपुर ।  नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध विगत दिनों से लगातार चलाये जा रहे  क्रमिक अनशन को अब राजनैतिक दलों का समर्थन मिलने लगा है । इस क्रम में कई राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं युवा समाजसेवी  सुबह  नगरपालिका परिषद धरना स्थल पहुचकर अपना समर्थन दिया।


       धरना स्थल पर अपने संबोधन में  कांग्रेसी नेता विकास तिवारी ने कहा कि जनपद के वार्डो की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए सभासदों की मांग पर ऐसे भ्रस्ट अधिशासी अधिकारी को शासन सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए। 


      सभासदों के धरने को समर्थन देने पहुचे सपा नेता अतुल सिंह ने कहा कि जनपद के शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यो की जननी कहे जाने वाली नगरपालिका परिषद के इतिहास में ऐसे तानाशाह अधिशासी अधिकारी की तैनाती पहले कभी नही हुई थी।


        युवा समाजसेवी दिव्यप्रकाश सिंह ने जनपद के तमाम जनप्रतिनिधियों का धयनाकर्षित करते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय पर बैठे ऐसे भ्रस्ट अधिशासी अधिकारी के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए।


      इस अवसर पर सोनू यादव,अभय सिंह,अमन सिंह,संजय सोनकर गोपाल,रुद्रेश त्रिपाठी,सोनू रजक,निर्भय,सौरभ, गौरव,चंद्रपाल,अमित समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।