घरेलू महिला हिंसा, बाल विवाह, यौन हिंसा के खिलाफ 16 तक चलेगा अभियान

 


वाराणसी | प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति एशियन ब्रीज इंडिया ग्राम्या संस्थान ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान व सहयोग संस्था की ओर  से भेदभाव मिटायेंगे नया समाज बनायेंगे  घरेलू हिंसा विरोधी पखवाड़ा शुरू किया  जायेगा। रविवार को महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े की पूर्व संध्या पर  लोक समिति आश्रम नागेपुर में पोस्टर प्रदशनी  से अभियान से हुई।
पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन साधिका संस्था की उपासना जी ने  किया गया। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि अभियान की शुरुआत  सोमवार को नागेपुर  में मानव श्रृंखला बनाकर गाँव में जनजागरूकता रैली निकाली जायेगी। अभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। यौन उत्पीड़न बाल विवाह घरेलू महिला हिंसा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये आराजी लाइन ब्लाक में  शुरु किया गया है। अभियान के तहत नागेपुर बेनीपुर गनेशपुर तथा आसपास के गांवों में जन जागरूकता रैली, जन सभा, नुक्कड़ नाटक, फिल्म शो,पदयात्रा हस्ताक्षर अभियान आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर लोक चेतना समिति की नीति ने कहा कि इस अभियान से पुरुषों व युवाओं को जोड़ने की कोशिश की जायेगी। उन्होंने लोगों को घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन 16 दिसम्बर को राजातालाब तहसील पर किया जायेगा। इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर रणविजय पंचमुखी अमित श्यामसुन्दर फैजिया नीति उपासना जी विनोद मनीष सुरेश विनोद आदि लोग शामिल रहे।