गोरखनाथ पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह की सक्रियता से पकड़ा गया चोर

 


*गोरखपुर*:: गोरखनाथ थाना पर अभिमन्यु कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय भगवान कुशवाहा निवासी इस्माईलपुर ने नकहा ओवर ब्रिज के पास से अपनी पल्सर बाइक चोरी होने की एफआईआर गोरखनाथ थाने पर दर्ज करवाई थी विवेचना सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को मिली थी विनय कुमार सिंह ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया और महज 13 दिनों में ही चोर को बाइक सहित पकड़ लिया पकड़ा गया चोर मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद हामिद निवासी बैलों पिपराईच थाना गोरखपुर का रहने वाला है