गोरखपुर-- *SSP डॉ सुनील गुप्ता द्वारा अपराधियों के खिलाफ के अभियान के तहत,SP नॉर्थ अरविंद पांडेय के पर्वेक्षण, CO कैम्पियरगंज दिनेश सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सहजनवा दिनेश मिश्रा को सफलता*
सहजनवां पुलिस ने बीते 11 नवम्बर को थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटिया में ग्राम प्रधान पति रविंद्र ढाणी की हत्या के संबंध में
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 573/19 धारा 302, 307,34 आईपीसी में नामित अभियुक्त शशिकपूर साहनी पुत्र स्वर्गीय राम किशुन निवासी बनकटिया आज दिनांक समाधिया तिराहा थाना सहजनवा क्षेत्र से थानाध्यक्ष सहजनवा द्वारा अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया गया।