गोवध निवारण अधिनियम के तहत एक वारण्टी ग्रिफ्तार

गोवध निवारण अधिनियम के तहत एक वारण्टी ग्रिफ्तार


भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवध निवारण अधिनियम से सम्बंधित एक वांछित को गरफ्तार कर जेल भेज दिया है
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया उ0नि0 गुलाम रसूल मय फोर्स के वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान में भ्रमणशील थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गोवध से सम्बन्धित जिस अभियुक्त की तलाश है वह इस समय अपने घर पर आया हुआ है और कहीं जाने की तैयारी कर रहा है।मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 गुलाम रसूल मय फोर्स के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 334/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त के घर पर दबिश देकर अभियुक्त ओवैश पुत्र चन्दुल उर्फ इस्माइल नि0 इमलीपटवन थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या को उसके घर से नाम पता तस्दीक होने पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।पुलिस की टीम में उ0नि0 गुलाम रसूल के साथ उ0नि0 विनय कुमार यादव,का0 शनि कुमार आदि शामिल रहे।