ग्रामसभा के शौचालयों का बनेगा एलबम डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत और सेक्रेटरी को दिये निर्देश

 



वाराणसी | गांवों में बने निर्माणाधीन शौचालयों का एलबम बनाया जाएगा। इस एलबम में शौचालय और लाभार्थी का फोटो, स्थान, निर्धारित राशि आदि दर्ज रहेगी जिससे कभी भी पूरा ब्योरा देखा जा सके। इससे बार-बार योजनाओं का लाभ लेने वालों पर रोक लगेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने एडीओ पंचायत और सेक्रेटरी को ग्राम सभावार एलबम तैयार करने का निर्देश दिया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम सभाओं में बन रहे शौचालयों में धांधली को लेकर शासन ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराने तथा धांधली पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। जांच में दोषी ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर कार्रवाई के लिए भी कहा है। इस क्रम में डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह ने बताया कि  एडीओ पंचायत और सेक्रेटरी को हर शौचालय के निरीक्षण व अधूरे कामों को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। काम पूरा होने पर उसकी फोटोग्राफी कराने के साथ पूरा ब्योरा एलबम में दर्ज करने को भी कहा गया है। जिले के 760 ग्राम पंचायतों में बने शौचालयों का निर्माण होना है।