हापुड़. उत्तर भारत का मिनी कुंभ (Kumbha) कहे जाने वाले गढ़मुक्तेश्वर (Garhmukteshwar) के गंगा (Ganga) कार्तिक मेले (Kartik Fair) में सदियों से लगता आ रहा पशु मेला (Cattle Fair) इस बार कारों से भी महंगे पशुओं को लेकर चर्चा मे है. जी हां, ठीक सुना आपने. पशु मेले में इस बार कार से भी महंगे घोड़े, गधे बेचे जा रहे है. मेले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलावा कई राज्यों से व्यापारी पशु लेकर पहुंचते है. सदियों से गंगा किनारे लगते आ रहे मेले में इस बार महंगे पशुओं को लेकर व्यापारी पहुंचे हैं.
3 लाख में बिका गधा
गंगा किनारे रेतीले मैदान पर हजारों व्यापारी टेंट लगाकार पिछले कई दिन से पशुओं की खरीद फरोख्त कर रहे हैं. लाखों रूपये कीमत के घोड़े, गधे, खच्चर मेले में बिक चुके हैं. गंगा के विशाल रेतीले मैदान पर करीब 8 किलोमीटर क्षेत्र में फैले पशु मेले में न्यूज 18 की टीम भी पहुंची और कार से भी महंगे पशुओं को देखा. मेले में हर साल पशु लेकर आने वाले पशु व्यापारी नोहरूद्दीन ने बताया कि उन्होनें अच्छी नस्ल का एक गधा 3 लाख 10 हजार रूपये में बेचा है, जिसका इस्तेमाल अच्छी नस्ल के गधे तैयार करने में किया जाता है. अच्छी नस्लों के पशुओं को सेना के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में सामान ढ़ोने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है....