हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को बम से उड़ाने की धमकी

मचा हड़कंप*
      वाराणसी। हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन पांडेय की फेसबुक वॉल पर आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद और आईएसआईएस के सदस्यों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
   प्रकरण मंगलवार की रात पुलिस की जानकारी में आया तो तीन फेसबुक आईडी के खिलाफ वाराणसी के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
     दुर्गाकुंड निवासी रोशन पांडेय के अनुसार हाल ही में उनके संगठन के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। रोशन उनकी पार्टी का उपाध्यक्ष होने के साथ ही उनका निजी सचिव भी रह चुका है।
  रोशन ने बताया कि उनकी फेसबुल वॉल पर आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद के सदस्य अहमद रजा की फेसबुक आईडी से बम से उड़ाने की धमकी दी गई।