जौनपुर: महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूट कांड,पुलिस अधीक्षक ने स्वाट प्रभारी और सर्विलांस प्रभारी को किया निलंबित


     जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य पालन में लापारवाही एवं थाना लाइनबाजार क्षेत्रान्तर्गत महालक्ष्मी ज्वेलर्स के यहा डकैती की वारदात में पजींकृत अभियोग के अनावरण में सार्थक प्रयास न करने के आरोप में प्रभारी स्वाट नि0 विरेन्द्र कुमार व प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 ओम नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।