प्रिय साथियों
कल सायं काल जिलाधिकारी जौनपुर माननीय दिनेश कुमार सिंह के बुलावे पर उनके निवास स्थान पर समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्षों, कुछ पदाधिकारियों एवं इन्डिया बुलियन एन्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बरौतिया व सराफा एसोसिएशन व इब्जा के महामंत्री मधुसूदन बैंकर के साथ,
जिसमें पुलिस अधीक्षक जौनपुर भी थे एक बैठक सम्पन्न हुआ।
जिसमें महालक्ष्मी ज्वेलर्स पर हुए भीषण डकैती के सम्बन्ध में 15 नवम्बर को प्रस्तावित जौनपुर बन्द को लेकर चर्चा हुआ!
सभी अध्यक्षगणोंने एक स्वर से कहा कि लगभग 15 दिन हो गये और अभी तक सिर्फ आश्वासन के कुछ हासिल नहीं हुआ है।
जिससे व्यापारी समाज बहुत ही भयभीत और आक्रोशित है!
पुलिस अधीक्षक महोदय ने व जिलाधिकारी महोदय ने सभी को आश्वस्त करते हुए अनुरोध किया कि पुलिस पूरे केश को शीघ्रता शीघ्र वर्क आउट कर बदमाशो को मय माल के आप सभी के सामने लायेगी उन्होंने कहा कि अयोध्या प्रकरण व कुछ बड़े त्यौहारों के कारण कुछ लेट हो गया है।
परन्तु हम सभी पूरी मुस्तैदी से इस काम में लगे हैं इसलिए आप सभी प्रस्तावित बन्द को वापस लेकर हम सभी का सहयोग करें!
इस पर व्यापार मंडल अध्यक्षगण श्री इन्द्रभान सिंह इन्दू, श्री दिनेश टंडन,श्री श्रवण जायसवाल व पीडित व्यवसाई सुरेश सेठ ,गुड्डू सेठ इत्यादि ने आपस में विचार विमर्श करके अधिकारियों के अनुरोध को मानते हुए 15 नवम्बर को प्रस्तावित बन्द को पोस्टफोन कर दिया है!
अतः 15 नवम्बर को प्रस्तावित जौनपुर बन्द नहीं होगा!
*यह जानकारी विनय बरौतिया -अध्यक्ष*
*मधुसूदन बैंकर-महामंत्री ने दी है*