फर्जी उर्वरक विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौजागांव शुगर मिल के पास जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने पुलिसबल के साथ नकली खाद विक्रेता के गोदाम पर छापे मारी की। मौके पर नकली खाद व अन्य संदिग्ध सामग्रियां बरामद हुई।
जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह ने बताया जनपद बाराबंकी के कोटवा सड़क निवासी श्री विकास गुप्ता द्वारा रुदौली तहसील के रौजागांव चीनी मिल के पास उर्वरक का व्यवसाय किया जा रहा था।इनके विरुद्ध नकली उर्वरक बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस प्रशासन के साथ उनके प्रतिष्ठान पर छापा डाला गया।छापे के दौरान मौके पर संदिग्ध सामग्री,सिलाई मशीन एवं उर्वरकों की खाली बोरियां मिली।इसे सीलकर कोतवाली रुदौली में जमा करा दिया गया है श्री विकास गुप्ता के विरुद्ध जिला अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर धारा 3/7,420 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया गया है।उन्होने बताया कि किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है।एवं इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जाएगी। गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु उर्वरक,बीज एवं कृषि रसायनों के नमूना लगातार गृहीत किए जा रहे हैं।बताया कि छापे की कार्यवाही अब रबी की बुवाई को देखते हुए लगातार की जाएगी।