*सड़क पर लग गया जाम*
कानपुर। जनपद के अर्मापुर थाना क्षेत्र के गन फैक्ट्री रोड पर मंगलवार सुबह मछलियों से भरा ट्रक पलट गया जिसके बाद सड़क पर तालाब जैसा नजारा बन गया। चारों तरफ मछलियां ही मछलियां नजर आने लगीं जिसे देख वहां से गुजर रहे राहगीरों में मछलियों को लूटने की होड़ मच गई।
लोगों की भीड़ को हटाकर जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए.
गन फैक्ट्री रोड पर मंगलवार सुबह का नजारा जिसने भी देखा हैरान रह गया. मछलियों से लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने के बाद ट्रक में लदी हजारों मछलियां सड़क पर तैरती हुई नजर आईं।
बीच सड़क छिछले पानी में हजारों मछलियां तड़पते हुए अपनी जिंदगी का संघर्ष कर रही थीं और वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मछलियों को लूटना शुरू कर दिया।
मौके से गुजर रहे राहगीर जो ऑफिस या अपने किसी काम से कहीं जा रहे थे सब छोड़कर जमीन पर पड़ी हुई मछलियों को पकड़ने में जुट गए। जिस राहगीर से जितनी मछलियां ले जाती बनी वह उतनी उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
जिसके चलते सड़क पर भीषण जाम लग गया। वहीं मछली लूटने को लेकर बीच सड़क पर जमकर हंगामा होने लगा।
कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मछली लूट रही भीड़ को खदेड़ा और सड़क का जाम खाली करवाया।
कानपुर में मछलियों से लदा ट्रक पलटा,राहगीरों ने जमकर लूटीं मछलियां