बाराबंकी. बॉलीवुड (Bollywood) के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम वर्षों पहले ही दौलतपुर में जमीन खरीदने के साथ ही बाराबंकी के साथ जुड़ गया था. अब जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojan) शुरू हुई तो फिर एक बार अमिताभ बच्चन का नाम चर्चा में आ गया. दरअसल अमिताभ बच्चन का नाम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया. लेकिन बाद में पता चला कि ये वाले अमिताभ बच्चन मुंबई के सुपरस्टार नहीं, बल्कि पल्हरी निवासी एक किसान हैं जिनका नाम भी अमिताभ बच्चन है.
किसानों की सूची में एक नाम अमिताभ बच्चन का दर्ज था...