*कल महाराष्ट्र में होगा बहुमत परीक्षण*
*कल ही होगा फ्लोर टेस्ट-सुप्रीम कोर्ट*
'कल शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट होगा'
बहुमत परीक्षण का लाइव प्रसारण होगा
फ्लोर टेस्ट में सीक्रेट बैलट नहीं होगा
फ्लोर टेस्ट का सीधा प्रसारण किया जाएगा
विधान सभा की कार्यवाही लाइव होगी
पहले शपथ ग्रहण,फिर होगा फ्लोर टेस्ट
फ्लोर टेस्ट प्रोटेम स्पीकर ही कराएंगे-SC
प्रोटेम स्पीकर नियुक्ति का आदेश दिया
[महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट*
नई दिल्ली, 26 नवंबर (एएनएस)। महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। इस गठबंधन ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के फैसले को चुनौती दे रखी है। कोर्ट ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट का लाइव प्रसारण हो। सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा, देवेंद्र फडणवीस सरकार को महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लेने से रोकने का भी उल्लेख किया जाए।