मुख्यमंत्री ने बाबा दरबार से गंगा तट तक कारिडोर का निर्माण जल्द से शुरू कराने का दिया निर्देश 

 


कमिश्नर ने चल रहे कार्यों के बारे में दी पूरी जानकारी 
वाराणसी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  मंगलवार देर रात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे । उन्होंने बाबा का  विधि विधान से दर्शन-पूजन किया । अफसरों के साथ गेट नंबर तीन होते श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर क्षेत्र गए । श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना का निरीक्षण किया । बाबा दरबार से गंगा तट तक कारिडोर का निर्माण जितनी जल्दी हो सके शुरू कराने का निर्देश दिया है । सीएम ने कॉरिडोर निरीक्षण के बाद चौक थाना परिसर को भी देखा । इस दौरान 1904 में बनी थाने की ऐतिहासिक बिल्डिंग के जीर्णोद्धार पर अफसरों के साथ मंथन किया । इस मौके पर मौजूद प्रमुख सचिव गृह को जरूरी निर्देश दिए । पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा कि थाना भवन व पुलिस को आधुनिक किया जाएगा । चूंकि इस थाना क्षेत्र में बाबा दरबार आता है, इसलिए यहां की बेहतरी को प्राथमिकता पर रखा जा रहा है । कहा कि बनारस का यह दौरा रूटीन है । बीते पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण करने के लिए यहां आए हैं । वहीं रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से सुबह 10.50 बजे झारखंड चुनाव प्रचार के लिए प्रस्थान कर गए । इससे पूर्व सुबह उन्‍हाेंने पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों से मुलाकात कर शहर में विकास योजनाअों को और गति देने के लिए चर्चा की । इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग और और निर्माण निगम के अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही जितनी जल्दी हो सके कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया । कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने चल रहे कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि अब चारो ओर से भवनों का ध्वस्तीकरण हो चुका है । ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम कर लिए जाएं। उन्होंने कारिडोर निर्माण का  लेवल और गंगा के जल स्तर से ऊंचाई के बारे में भी पूछा । धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह , डिप्टी कलेक्टर विनोद सिंह, निखिलेश मिश्रा समेत अधिकारी थे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जब वाराणसी पहुंचे तो उनकी मुलाकात आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों से हुई । देर शाम वह हरहुआ के कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल परिसर में पहुंचे जहां पर संघ के सह कर कार्यवाह अखिल भारतीय डा. कृष्ण गोपाल व सह कार्यवाह भैयाजी जोशी समेत अन्य पदाधिकारियों से मंत्रणा हुई । इसमें अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर व काशी में निर्माणाधीन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से हो रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई तो वहीं जरूरी सुझाव भी दिए गए । इस दौरान संघ ने मंशा जाहिर करते हुए कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम निर्माण के दौरान यह बात सुनिश्चित कर ली जाए जिसमें उसके मूल स्वरूप न बदलें अर्थात किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो । सीएम ने भरोसा दिया कि निर्माण पूर्ण होने पर विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप निखर कर सामने आएगा । सीएम ने श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों से संघ पदाधिकारियों को अवगत कराया । कहा कि मंदिर निर्माण के साथ पूरे अयोध्या को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है । बैठक से निकलने के बाद सीएम ने कारिडोर निर्माण का निरीक्षण किया । कोईराजपुर की बैठक में क्षेत्रीय प्रचारक अनिलजी, प्रांत प्रचारक रमेशजी, सह प्रांत प्रचारक मुनीसजी, विभाग संघ चालक जेपी लाल, विभाग सह कार्यवाह त्रिलाकीजी, विश्व हिन्दू परिषद के चंपकजी आदि मौजूद थे ।