नई पार्टी बना सकते हैं सिंधिया? समर्थक विधायक ने किया ये दावा

 


मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नई पार्टी बना सकते हैं. यह दावा सिंधिया के समर्थक विधायक सुरेश रथखेड़ा ने किया है. सुरेश रथखेड़ा का कहना है कि सबसे पहले मुझे नहीं लगता कि  महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) कांग्रेस छोड़ेंगे. वह दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. वह अपनी पार्टी बना सकते हैं, मध्यप्रदेश में उनकी ताकत है. अगर वह पार्टी बनाते हैं तो सबसे पहले मैं ज्वॉइन करूंगा. पार्टी सर्वोच्च है, लेकिन मेरे लिए सिंधिया साहब पहले आते हैं.