परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उपविजेता टीम रही पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमदहा के विजयी छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान ने सम्मानित किया।

मसौली ,बाराबंकी।  परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उपविजेता टीम रही पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमदहा के विजयी छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान ने सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान साहब सरन मौर्य ने ब्लाक स्तरीय टीम की उपविजेता में शामिल छात्राए
 बबिता,  शालिनी ,हिना ,ममता ,आकांक्षा, शिवानी ,निशा ने कबड्डी में प्रतिभाग कर  द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


    वहीं पर कक्षा सात की छात्रा हिना ने  लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विजयी छात्राओं को  ग्राम प्रधान अमदहा साहब सरन मौर्य  द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनको आशीर्वचन देते हुए कहा कि आप लोग ब्लॉक के साथ ही साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करें और विजयी होकर स्कूल के साथ -साथ आपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया।


   जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक महांमत्री अतीकुर्रहमान ने विजयी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी हौसलाफजाई की और कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका  मीना बांसफोर, उमेश कुमार वर्मा ,लक्ष्मी मौर्या, पूर्णिमा वर्मा,पदमिनी व अवधेश कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।