पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के सम्बन्ध में संशोधित दिशा निर्देश निर्गत किया गया-जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह

 जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन महिला एवं बाल विकास अनुभाग-1 से पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के सम्बन्ध में संशोधित दिशा निर्देश निर्गत किया गया है जिसके तहत प्रथम चरण-ग्राम विकास अधिकारी/लेखपाल/निकाय कर्मी/ अन्य विभाग के कर्मी द्वारा 45 दिन के अन्दर आवेदन पत्रों पर कार्यवाही करने, द्वितीय चरण-खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी को आवेदकों का विवरण उनके लॉगिन पर प्राप्त होने से पन्द्रह दिवस के अन्दर लॉगिन आई0डी0 व पासवर्ड से अग्रसारित करना होता है। इस प्रकार कुल 60 दिन के अन्दर ब्लाक एवं तहसील स्तर से सत्यापन की कार्यवाही किया जाना होता है। वर्तमान समय में शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत नगर निकाय जौनपुर के 240, केराकत के 08, खेतासराय के 21, मछलीशहर के 35, मडि़याहॅं के 11, मुंगराबादशाहपुर के 34 तथा शाहगंज के 22 कुल 379 आवेदन पत्र संबंधित उप जिलाधिकारी के स्तर पर लंवित हैं।
इसी तरह ग्रामींण क्षेत्र में विकासखण्ड बदलापुर के 128, बक्शा के 132, बरसठी के 163, धर्मापुर के 38, डोभी के 25, जलालपुर 46, करंजाकला के 117, केराकत के 21, खुटहन के 70, मछलीशहर के 219,महराजगंज के 108, मडि़याहूं के 191, मुफ्तीगंज के 31, मुगराबादशाहपुर के 31, रामनगर के 238, रामपुर के 267, शाहगंज के 149, सिकरारा के 117, सिरकोनी के 140, सुइंथाकला के 40 तथा विकासखण्ड सुजानगंज के 27 कुल 2298 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर लंवित हैं। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपरोक्त आवेदन पत्रों का सूची बनाकर पात्र/अपात्र की जॉच/ सत्यापन कराते हुए स्पष्ट आख्या सहित अपनी लॉगिन आई0डी0 से जिला प्रोबेशन अधिकारी जौनपुर के लागिन आई0डी0 पर तीन दिवस के अन्दर प्रेषित करें।