फ्लाईओवर के नीचे झोग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग।

लखनऊ।


 


आग लगने से लोगों में मचा अफरा-तफरी का माहौल।


भीषण आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां।


डिवाइन हॉस्पिटल के पास पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग।


मौके पर 4 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।


जुग्गी झोपड़ियों में आग लगते ही आस-पास लगा लोगों का जमावड़ा।


विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित हैनिमैन चौराहे के पास की घटना।।