फोन पर बहन से बोली- डर लग रहा है, 9 घंटे बाद हाईवे के नीचे मिली जली हुई लाश

 


तेलंगाना का रंगा रेड्डी ज़िला. यहां शमशाबाद नाम का एक गांव है. इस गांव के एक परिवार के लिए 28 नवंबर की सुबह बुरी खबर लेकर आई. उनकी बेटी इस दुनिया से जा चुकी थी. किसी ने उसे जलाकर मार डाला था. लड़की जली हुई लाश नेशनल हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे मिली. इस घटना के बाद पूरे शमशाबाद में मातम पसर गया है.


रचना (बदला हुआ नाम) वेटनरी डॉक्टर थी. 26 साल की थी. कोल्लुरू गांव में नौकरी करती थी. 27 नवंबर की दोपहर वो जॉब से घर लौटी. उसे स्किन के डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाना था. रंगा रेड्डी ज़िले के ही एक टाउन गचिबोव्ली में. वो अपनी स्कूटी से वहां के लिए निकल गई.


27 नवंबर की रात करीब 9 बजकर 22 मिनट पर रचना ने अपनी छोटी बहन को फोन किया. उसने बताया कि उसकी स्कूटी का टायर पंक्चर हो गया है. उसने बताया कि दो अजनबियों ने उसे मदद भी ऑफर की थी. लेकिन टायर रिपेयर नहीं हो सका. ये भी बताया कि वो एक ऐसी जगह पर है जहां कई सारे ट्रक ड्राइवर्स हैं और वो डरी हुई है. उसकी बहन ने उससे कहा कि वो तुरंत ही पास के टोल प्लाजा पर पहुंच जाए, वहां वो सुरक्षित रहेगी.


रचना की बहन ने 9.45 पर फिर से उसे कॉल किया. लेकिन उसका फोन बंद हो गया था. उसके बाद कई बार कॉल किया, हर बार फोन स्विच ऑफ ही आ रहा था. जिसके बाद रचना के घरवालों ने शमशाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.


28 नवंबर की सुबह. रंगा रेड्डी ज़िले का ही शादनगर कस्बा. यहां के चटनपल्ली गांव के पास से नेशनल हाईवे-44 गुजरता है. ये हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे है. हाईवे के ब्रिज के नीचे से सुबह करीब 6 बजे एक दूधवाला गुजर रहा था. उसने देखा कि वहां पर बुरी तरह से जली हुई लाश पड़ी हुई है. उसने गांववालों को बताया. पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ब्रिज के पास पहुंची. छानबीन हुई, तो पता चला कि 27 नवंबर की रात शमशाबाद पुलिस स्टेशन में एक लड़की, यानी रचना के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने रचना के घरवालों को बुलाया. लाश के गले में गणपति का एक लॉकेट था, जिसकी मदद से परिवार ने लाश की पहचान कर ली.
रचना की बहन का बयान लेने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि 27 नवंबर की शाम तोंदुपल्ली टोल प्लाजा के पास जाकर रुकी. उसने अपनी स्कूटी वहीं पर पार्क की और वहां से उसने गचिबोव्ली के लिए शेयर्ड कैब ली. कुछ घंटों बाद वह कैब से ही टोल प्लाजा पर लौटी. अपनी स्कूटी लेने के लिए. लेकिन देखा कि उसकी गाड़ी का टायर पंचर था. फुटेज में दिखा कि दो लोग रचना के पास पहुंचे, और मदद का ऑफर दिया. रचना उन दोनों आदमियों के साथ टायर सुधारने वाली दुकान जाने के लिए चली गई. इतना सीसीटीवी में दिखा.


रचना की स्कूटी भी घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर खड़ी मिली. स्कूटी से नंबर प्लेट गायब था. साथ ही रचना का फोन और पर्स भी मिसिंग है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. एक ट्रक ड्राइवर और सफाई कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. पुलिस को शक है कि मर्डर से पहले रचना का रेप भी किया गया है. इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है.


तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने इस मामले में अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा,
'हमें इस घटना से दुख है. पुलिस चौकस है और क्राइम को कंट्रोल कर रही है. लेकिन ये बहुत बदकिस्मती की बात है कि उसने '100' नंबर पर कॉल करने के बजाए अपनी बहन को कॉल किया. अगर वो '100' में कॉल करती, तो बच सकती थी ।