पूर्व विधायक के दो हत्या आरोपितों को गुजरात एसआईटी ने यूपी से किया गिरफ्तार

 


- जयंती भानुशाली की हत्या के मामले में मनीषा गोस्वामी और सुरजीतभाऊ प्रयागराज से पकड़े गए  


 


अहमदाबाद/भुज, 05 नवम्बर । पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की 8 जनवरी को सयाजीनगरी एक्सप्रेस में हुई हत्या के मामले में गुजरात एसआईटी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।अब तक इस मामले में  पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मनीषा गोस्वामी, सुरजीत भाऊ और निखिल थोरात फरार थे। इनमें से मनीषा गोस्वामी, सुरजीत भाऊ को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह अब तक इस नृशंस हत्या में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब दोनों को इलाहाबाद की अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात लाया जाएगा।



इसी साल जनवरी में गुजरात के भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली नेता पर सयाजी नगरी एक्सप्रेस में हमला हुआ। वह भुज से अहमदाबाद जा रहे थे, उन पर कटारिया और सरवेबरी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। भानुशाली को दो गोलियां लगीं, जिनमें से एक उनके सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 


 


एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ कि पूर्व विधायक भाजपा नेता जयंती भानुवाली और छबील पटेल के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी। इस कारण छबील पटेल ने मनीषा गोस्वामी, सुरजीतभाऊ और उनके गिरोह के साथ मिलकर जयंती भानुशाली को बदनाम करने की योजना बनाई। इस योजना के तहत भानुशाली के खिलाफ सूरत में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के कुछ वक्त बात लड़की ने गुजरात हाईकोर्ट में बयान दर्ज कराया कि वह मामला नहीं चलाना चाहती। युवती ने कहा था कि वह इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं और दोनों के बीच समझौता हो गया है। इसके बावजूद जयंती भानुवाली और छबील पटेल के बीच मनमुटाव बढ़ गया। 



इसके बाद भानुशाली ने पलटवार करते हुए छबिल पटेल के खिलाफ दिल्ली में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच में पुलिस ने खुलासा किया था कि जयंती भानुशाली की हत्या भाजपा के ही नेता छबील पटेल व मनीषा गोस्वामी ने करवाई थी। दोनों ने इसके लिए पुणे के शार्पशूटर को सुपारी दी थी। इसके लिए 5 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया था। हत्या के तीन दिन पहले छबील पटेल विदेश भाग गए और मनीषा गोस्वामी भी फरार थी। इस हत्याकांड में छबील पटेल के दो सहयोगी राहुल व वसंत पटेल समेत नौ आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।



गुजरात एसआईटी को मनीषा गोस्वामी और सुरजीत भाऊ के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने की जानकारी मिली। इस पर प्रयागराज की कीडगंज थाने की पुलिस के साथ गुजरात एसआईटी ने मनीषा गोस्वामी, सुरजीत भाऊ की गिरफ्तारी की। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मामले में गुजरात एसआईटी अब दोनों आरोपियों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाने की तैयारी कर रही है।