प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था/विकास कार्यों की समीक्षा की
प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था/विकास कार्यों की समीक्षा की 


            माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर उपेन्द्र तिवारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था/विकास कार्यों की समीक्षा की।
             प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि को निर्देश देते हुए कहा कि एक थाने में एक साल से ज्यादा कोई इंस्पेक्टर या अन्य कर्मचारी न रहे। एक साल पूर्ण होने पर उसका स्थानांतरण दूसरे थाने में कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि थानों में फरियादियों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए तथा जनता की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करें। पुलिस विभाग में अच्छा कार्य करने वालों का प्रोत्साहित करें।
             मा0 मंत्री ने जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह से पूछा कि 2017 से अभी तक राशन कार्डो में दर्ज कितने अपात्रों का नाम काटा गया है। 15 दिन के भीतर अपात्रों का नाम हटाकर पात्रों का नाम दर्ज करें।
                माननीय मंत्री जी ने कहा कि जिले से किसी एक अधिकारी को नामित कर दें जो अस्पताल में आई दवाओं का स्टॉक सत्यापन करें। सीएमओ रामजी पाण्डेय ने बताया कि 102 व 108 की 50-50 एंबुलेंस है। सीएमओ को निर्देशित किया कि भोजन का टेंडर शीघ्र कर ले एवं पारदर्शिता से कार्य करें। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में पंजीयन कराएं पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले जिसमें की रू0 6400 दिया जाना है। आयुष्मान भारत जन आरोग्य के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि दशमोत्तर के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। 154635 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय में खेलकूद की सुविधा होनी चाहिए साथ ही साथ खेलकूद प्रतियोगिता कराने का भी निर्देश दिया। सभी एसडीएम, सीओ एवं वी0डी0ओ0 को कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के प्राथमिक एवं जूनियर स्कूल, सीएचसी/पीएचसी तथा खाद्य प्रणाली की जांच करें।


     उन्होंने कहा कि इस दौरान मिड-डे-मील एवं छात्रों तथा शिक्षकों की उपस्थिति की भी जांच करें। बच्चों को शीघ्र स्वेटर वितरण कराएं। छात्रवृत्ति की मानिटरिंग भी की जाए। समस्त पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन करें। वृद्धा पेंशन में 20000 नए डाटा फीड किया गया है। प्रभारी मंत्री ने विधवा, विकलांग, वृद्धा अवस्था पेंशन की समीक्षा की। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 351 जोड़ों के विवाह 14 नवंबर को विभिन्न ब्लॉकों एवं तहसील स्तर पर कराए जाएंगे।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि आवेदन को ब्लॉक एवं तहसील स्तर एवं नगर पंचायत स्तर तक पहुंचाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लक्ष्य 7258 के सापेक्ष 6500 लाभार्थियों को पहली किस्त दी जा चुकी है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जिन नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों में आवास के नाम पर पैसे लिया गया है उनका एक-एक पैसा एक सप्ताह के अंदर वापस कर दें अन्यथा सभी संबंधित के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।


    भ्रष्टाचार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सूची नगर पालिकाओं में बोर्ड पर लिखवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जियो टैग के लिए ई.ओ0 साथ में जाएंगे। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि जिन घरों में मीटर लगे है तथा अभी तक विद्युत कनेक्शन नही दिया गया है उन्हें तत्काल विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये। प्रभारी मंत्री ने अधी0अभि0 लोनिवि को निर्देश दिया कि सभी सड़को को 15 दिन के भीतर गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया तथा निर्माणकार्य को गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में 14वें वित्त आयोग से तथा मनरेगा से जो भी कार्य हुआ है उसका वित्तीय वर्षवार बोर्ड पर पेन्ट से अंकित करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सभी जन सेवा केन्द्र उन्ही ग्राम में खुले होने चाहिए जिस ग्राम के लिए आवंटित हुए है तथा सरकार द्वारा निर्धारित रेट है वह रेट जनसेवा केन्द्र/सहज सेवा केन्द्र/लोकवाणी केन्द्र में लिखे होने चाहिए। उन्होंने अधि0अभि0 जल निगम से पूछा कि जिले में कितने ट्यूबल है, कितने खराब है और किस कारण से खराब है इसकी रिपोर्ट 03 दिन के अन्दर दे।
इस अवसर पर बैठक में विधायक जफराबाद डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी द्वय श्रीराम प्रकाश सिंह, डा0 सुनील वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरश यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।