प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 70 की अरदास पूरी की -मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नानक नाम लेवा संगत की करीब 70 साल की अरदास पूरी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। कैप्टन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी चाहत पूरी की है


इस दौरान कैप्टन का पाकिस्तान के प्रति रवैया तल्ख रहा। उन्होंने कहा कि वाहेगुरु से अरदास है कि उन्हें जल्द भी अन्य गुरुद्वारों में भी अरदास करने और माथा टेकने के सौभाग्य प्राप्त हो।

कैप्टन ने कहा कि 1947 में कुदरती तौर पर ऐसे हालात बने कि हमारे कई धार्मिक स्थान पाकिस्तान चले गए। उन्हें एक बार श्री पंजा साहिब जाने और दो बार श्री ननकाना साहिब जाने का मौका मिला। पहली बार श्री करतारपुर साहिब जा रहे हैं। पूरा पंजाब, पूरा सिख जगत धन्यवादी है। पाकिस्तान का नाम लिए बिना कैप्टन ने कहा कि वह आशा करते हैं कि पड़ोसी देश में अन्य गुरुद्वारे के भी दर्शन करने को मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल गया है। प्यार की आवाज उठी है और वह आशा करते हैं कि पड़ोसी भी समझे कि यह हमारा मुल्क है जो बैर नहीं प्यार चाहता है। प्रधानमंत्री ने भी उनसे बातचीत के दौरान यही चाहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पर तो वाहेगुरु की कृपा हुई है। हम तरक्की कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ का मुल्क सारा डूबा पड़ा है। पंजाब में ऐसी कोई जगह नही जहां लिंक रोड और बिजली नहीं है। वह अपने लोगों को क्या देंगे, लड़ाई झगड़े से क्या हासिल होगा।