प्रमुख सचिव आयुष एवं विशेष कार्याधिकारी नोयड़ा उ0प्र0 शासन लखनऊ/नोड़ल अधिकारी जनपद लखनऊ श्री प्रशान्त त्रिवेदी ने आज मोहनलालगंज तहसील का निरीक्षण किया।


प्रमुख सचिव ने तहसील में राजस्व वादों के प्रकरणों, तहसील में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण, राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली पोर्टल पर राजस्व वादों, विविध देयों की वसूली, मुख्य देयों/विविध देय वसूली का औसत विवरण, अमीनवार वसूली से सम्बन्धित विवरण, तहसील में होने वाले आय का विवरण, पेंशन प्रकरण सम्बन्धी विवरण, वर्ष 2019-20 में प्राप्त बजट आवंटन का विवरण, वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, तालाब, पोखर, झीलों, कुआ एवं रिजरवायर्स से अवैध कब्जा हटाने का विशेष अभियान चलाकर हटाये गये अवैध अतिक्रमण का विवरण, कृषि भूमि के पट्टे से अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाने का विवरण, आवासीय भूमि के पट्टे से अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाने का विवरण, भू-मानचित्रो के डिजिटलाइजेशन की प्रगति, कम्प्यूटरीकृत नकल खतौनी से जमा एवं व्यय की गयी धनराशि का विवरण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना तथा आय, जाति, निवास, प्रमाण-पत्र व आई0जी0आर0एस0, मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल में प्राप्त व निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने समीक्षा के पश्चात् तहसील में भूलेख अनुभाग, संग्रह अनुभाग, नजारत अनुभाग कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया।
उन्होने कहा कि तहसील में राजस्व वादों के निस्तारण, राजस्व वसूली, आई0जी0आर0एस0 व मा0 मुख्यमंत्री हेल्पालाइन पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण में अच्छा कार्य किया गया है लेकिन राजस्व वसूली को और प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता है जिससे की लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत् वसूली सम्भव हो सके। प्रमुख सचिव के द्वारा तहसील के सभागर में क्षेत्रीय निवासियों को कम्बल भी वितरित किया गया।
प्रमुख सचिव ने तहसील के पश्चात् वी0वी0 पैड भण्डारण हेतु गोदाम/वेयर हाऊस की निर्माणधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होने भवन के निरीक्षण में भवन का नक्शा फायर सर्विस से अप्रूव है या नहीं, शौचालय , पार्किंग आदि की जानकारी ली तथा भवन का शेष कार्य समयावधि के अन्दर पूर्ण कराते हुए भवन हैण्डओवर कराने के निर्देश दिये।
उन्होने निराश्रित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल, ग्राम पंचायत उतरावा, वि0ख0 मोहनलालगंज का निरीक्षण किया। उन्होने गोवंश आश्रय स्थल के सभी निर्धारित रजिस्टारों की समीक्षा की तथा गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं को भी देखा, निरीक्षण के समय आश्रय स्थल में 150 नर व 154 मादा पशु उपस्थित थे। उन्होने पशुओं को ठण्ड से बचाने के लिए बोरों की व्यवस्था व शेड को ढकवाने के निर्देश दिये तथा आवश्यकता पड़ने पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि सुपुर्द किये जाने वाले पशुओं की जांच कर यह सुनिश्चित कराया जाये कि पशु जिसके सुपुर्द किया गया है, वह उसकी देखभाल कर रहा हैया नहीं। उन्होने इसके पश्चात् निर्माणाधीन गौवंश केन्द्र ग्राम पंचायत गौरा, वि0ख0 मोहनलालगंज का निरीक्षण किया तथा गोवंश शेड़, भूसा गोदाम, कार्यालय/औषधि कक्ष/स्टोर, सोलर वाटर पम्प बाउन्ड्री वाल के निर्माण की जानकारी ली तथा कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुए समयावधि के अन्दर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल, ए0डी0एम0 (प्रशासन) श्री श्री प्रकाश गुप्ता, एस0डी0एम0 मोहनलानगंज श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मोहनलालगंज सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।