प्रतापगढ़: 3 मासूम बच्चों के साथ मां ने लगाई कुएं में छलांग, बेटे और बेटी की मौत

 


प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Ptratapgarh) में पारिवारिक विवाद (Family Dispute) के चलते एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं (Well) में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मां और बेटी को बचा लिया लेकिन दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में महिला के पारिवारिक विवाद के कारण ये कदम उठाए जाने की बात सामने आ रही है.


बेटे और बेटी की डूबने से मौत, मां-बेटी अस्पताल में भर्ती


प्रतापगढ़ के फतनपुर थाने के मेडुआडीह गांव में एक मां अपने इकलौते पुत्र समेत तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. कुएं में डूबने से 7 साल के आदर्श यादव और 5 साल की स्वीटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने कुएं से मां रेखा यादव और बेटी ईशानी को बचा लिया. जिसके बाद मां और बेटी दोनों को ग्रामीणों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टर दोनों का इलाज कर रहे हैं....