पुलिस अभिरक्षा में फरार बंदी की मजिस्ट्ररियल जांचः-
लखनऊः- 06 नवम्बर 2019 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ के तलबी आदेश के अनुपालन में 18 अप्रैल 2015 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया जो अभी तक पकड़ा नही गया विचाराधीन बंदी आफताब आलम उर्फ छोटू पुत्र अजीज निवासी मोहन मीकिंग रोड़ डालीगंज थाना हसनगंज जनपद लखनऊ के प्रकरण की जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ द्वारा नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ गिरजेश कुमार चैधरी को जांच अधिकारी नामित किया है।
नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ गिरजेश कुमार चैधरी ने सर्वसाधा रण को सूचित किया है उपरोक्त घटना से सम्बन्धित जानकारी रखने वाले व्यक्ति अपना मौखिक/लिखित अभिकथन मेरे कार्यालय कक्ष संख्या-21 कलेक्ट्रेट लखनऊ में 15 दिवस के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते है।
पुलिस अभिरक्षा में फरार बंदी की मजिस्ट्ररियल जांच