वाराणसी।
सिगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मोटर मैकेनिक सोनू विश्वकर्मा(23) उर्फ नाटे ने आज शाम सिगरा चौराहे के पास स्थित एक 2 मंजिला बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू बाइक से आकर सीधे इमारत की छत पर गया और रेलिंग पकड़ कर नीचे लटक गया, युवक को लटका देख अभी लोग कुछ सोच समझ पाते तब तक सोनू नीचे कूद गया, घायल सोनू को तुरन्त मंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई
जवान युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया ,युवक ने ऐसा हौलनाक कदम क्यो उठाया इसका पता नही लग पाया है।