सोशल मीडिया से युवक के शव की हुई पहचान,हत्या की आशंका

 


प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव पाया गया था। सोसल मीडिया के माध्यम से गुरूवार को उसके परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शिनाख्त की।  परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
  राहुल कुमार निषाद 25 पुत्र जंगबहादुर निषाद निवासी बक्सीमोड़ा थाना करेली 26 नवम्बर की शाम अपनी बाइक से अपने ससुराल देवली थाना करछना के लिए निकला था। जिसका शव बुधवार को मेजा ओवर ब्रिज पर पाया गया था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामा राजेश कुमार निषाद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की छः माह पूर्व शादी, पत्नी लक्ष्मी, दो भाई में बड़ा और मां परमिला देवी है। 
  करछना पुलिस के अनुसार बुधवार की देर रात भीरपुर थाना करछना के समीप एक सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक लावारिस हालत में पाई गयी और यह बाइक मृतक राहुल कुमार की बतायी जा रही है लेकिन पुलिस और परिजन यह बताने में असमर्थ हैं कि भीरपुर से राहुल लगभग आठ किलो मीटर दूर मेजा ओवर ब्रिज कैसे पहुंचा यह पुलिसया जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस मामले की जांचकर रही है।