थाना मिलएरिया रायबरेली पुलिस टीम द्वारा 15000 रुपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

 


रायबरेली पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई व अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 02-11-2019 को प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय व हमराही पुलिस टीम थाना मिलएरिया द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृतमु0अ0सं0-829/2019 धारा-2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में संबंधित15000 रुपये के इनामियाअभियुक्त सुजीत कुमार तिवारी पुत्र नरेंद्र तिवारी निवासी महानंदपुर थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को बरगद चौराहा थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त का नाम पता:-सुजीत कुमार तिवारी पुत्र नरेंद्र तिवारी निवासी महानंदपुर थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली। गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक:-दिनांक-02-11-2019 बरगद चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, मुख्य आरक्षी लाल चंद्र सिंह थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, आरक्षी मो0अफजल थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, आरक्षी चालक उदयवीर सिंह थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली