उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे वाराणसी आरएसएस कार्यालय में पदाधिकारियों से की मुलाकात

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे वाराणसी आरएसएस कार्यालय में पदाधिकारियों से की मुलाकात


 


वाराणसी । शहर में मंगलवार की देर रात संघ के शीर्ष पदाधिकारियों से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मुलाकात के बाद बुधवार को अचानक उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी वाराणसी पहुंचे और आरएसएस कार्यालय गए । यहां लगभग घंटे भर तक समय बिताने के बाद बाहर निकले और मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं संघ से जुड़ा रहा हूं । वाराणसी में अपने पदाधिकारियों से मिलने आया था ।
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर कहा कि वहां पर जो होना था वह हो गया । शिवसेना, कांग्रेस, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार बन रही है । उद्वव ठाकरे और वहां की जनता को शुभकामना देता हूं । कहा कि सरकार की मियाद इन पार्टियों के व्यवहार पर निर्भर करेगी जो सरकार में शामिल हैं । वहीं प्रियंका गांधी पर वार करतें हुए कहा कि प्रियंका गांधी सिर्फ ट्विटर पर ही पोस्ट करती रहती हैं उनका धरातल से कोई लेनादेना नहीं है । हालांकि बुधवार को एक ओर जहां मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वाराणसी में संघ पदाधिकारियाें से मुलाकात के बाद झारखंड चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए वहीं उनके जाते ही डिप्‍टी सीएम के अचानक वाराणसी पहुंचने को लेकर पार्टी के भीतर भी काफी सुगबुगाहट बनी रही । जबकि देर रात काशी विश्‍वनाथ धाम कारीडोर और अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आरएसएस के पदाधिकारियों संग मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की बैठक हो चुकी है । आरएसएस कार्यालय से बाहर निकलने के बाद हालांकि डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने भी इसे सामान्‍य मुलाकात कहा, मगर पार्टी स्‍तर पर अचानक डिप्‍टी सीएम के आने और शीर्ष पदाधिकारियों से मिलने के निहितार्थ को लेकर काफी सुगबुगाहट रही ।