उत्तराखंड में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर

 


एक ओर जहां कई सालों से लंबित पड़े अयोध्या राम मंदिर केस पर सुनवाई पूरी हो गई और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया, तो वहीं अब उत्तराखंड में भी राम की अर्धांगिनी सीता का मंदिर बनाया जाएगा।


त्रेता युग में माता सीता का पृथ्वी में समा जाना सब जानते हैं लेकिन कम लोगों को पता है कि वह स्थान उत्तराखंड में है। त्रिवेंद्र सरकार अब इस स्थल को सीता सर्किट के माध्यम से धार्मिक पर्यटन पटल पर लाने की योजना बना रही है।


सीता की भू-समाधि वाले स्थान के रूप में विख्यात उत्तराखंड के पौड़ी जिले के फलस्वाड़ी गांव में एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रस्तावित सीता माता सर्किट, पौड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस भव्य मंदिर के निर्माण पर काम भी शुरू कर दिया गया है।


मुख्ययमंत्री ने कहा कि माता सीता ने भूमि से जन्म लिया और भूमि में ही समाधि ली थी। पौड़ी के सितोन्सयूं पट्टी में ये गांव है और माता सीता के नाम पर ही यहां का नाम सितोन्सयूं पड़ा है, यहीं माता सीता ने भूमि समाधि ली थी और वहां के लोग अनन्त काल से वहां पर माता सीता की पूजा हर साल करते हैं।