वाराणसी के आर्य महिला कॉलेज में रुकवाया गया अवैध निर्माण

और तोड़े गए कई अवैध निर्माण


*वाराणसी*
वाराणसी विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया और वीडीए ने चेतगंज में आर्य महिला पीजी कालेज में बिना नक्शा पास करवाये चल रहे पांच मंजिला निर्माण को रुकवा दिया।वही नगर निगम ने माधव मार्केट के आस पास अवैध निर्माण ध्वस्त किया। जबकि वीडीए ने चार अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
*मानवाधिकार मीडिया वाराणसी*