वाराणसी में स्वच्छ भारत मिशन में पथ विक्रेताओं का योगदान।

 



            फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के बैनर तले आज कमिश्नरी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन में पथ विक्रेताओं का योगदान पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें शहर भर के पथ विक्रेताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी जी ने कहा कि हमें अपने शहर को स्वच्छ बनाने में शहर के संपूर्ण पथ विक्रेताओं का सहयोग चाहिए,शहर भर का हर व्यक्ति जिस दिन अपनी जिम्मेदारी स्वच्छता के प्रति उठा लेगा काशी की सुंदरता उभरती नजर आएगी नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि हम जल्द से जल्द शहर भर में के वेंडिंग जोन बनाकर एक मॉडल स्वरूप पेश करेंगे और प्रतिदिन होने वाली पथ विक्रेताओं की समस्याओं को भी दूर कर सकेंगे एवं सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ स्वच्छता के प्रति संकल्प भी दिलाया फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने अपने दायित्व कर्तव्यों का पालन करने हेतु पूरी जिम्मेदारी से निभाने का वादा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी जया सिंह जी, अपर नगर आयुक्त अजय कुमार सिंह, वरुणा पार जोनल अधिकारी वी.के. द्विवेदी जी,प्रकाश कुमार श्रीवास्तव जी,अस्पताली सोनकर, रामचंद्र प्रजापति आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव अभिषेक निगम ने किया।