विद्यार्थियों को जॉब ऑफर के लिए विश्वविद्यालय में आ रही हैं 7 बड़ी कंपनियां
30 नवम्बर को विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक और पहल
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में केंद्रीय प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की निदेशक प्रो डॉ रंजना प्रकाश ने बताया कि
विश्वविद्यालय परिसर एवं जौनपुर जनपद के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में आगामी 30 नवम्बर 2019 को विश्वविद्यालय परिसर में जॉब ऑफर के लिए 7 बड़ी कंपनियां आ रही हैं। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम बीटेक , एमसीए, एमबीए,एमएससी समस्त विषय ,एम् ए समस्त विषय,एमकॉम,बीबीए, बीसीए, बीकॉम ,बीएससी,बीए के उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में पढ़ रहे सभी विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं।उन्होंने कहा कि सात प्रमुख कंपनियों में शाइनिंग स्ट्रार्स ,एक्सिस बैंक ,कार्वी मैग्नम , कार्वी डाटा मैनेजमेंट ,कोजेण्ट ई सर्विस, टेलि परफॉर्मेंस,फ़रानिकन सल्यूशन एवं मेजोरेल बर्टल्समान शामिल है। इसमें एक्सिस बैंक प्रोसेस का सालाना पॅकेज एक लाख बानबे हज़ार से दो लाख चालीस हज़ार तक एवं कोजेण्ट ई सर्विस का सालाना पॅकेज एक लाख अस्सी हज़ार से दो लाख अस्सी हज़ार तक है।उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन हेतु यह एक बेहतर अवसर है। विद्यार्थी इस अवसर का अवश्य लाभ उठाएं। उन्होंने जनपद जौनपुर के महाविद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यगण से निवेदन किया है कि अपने कालेज के विद्यार्थियों को पहचान पत्र एवं बायोडाटा के साथ 30 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे अपने प्रतिनिधि शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में भेजें।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में केंद्रीय प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की निदेशक प्रो डॉ रंजना प्रकाश ने बताया कि
विश्वविद्यालय परिसर एवं जौनपुर जनपद के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में आगामी 30 नवम्बर 2019 को विश्वविद्यालय परिसर में जॉब ऑफर के लिए 7 बड़ी कंपनियां आ रही हैं। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम बीटेक , एमसीए, एमबीए,एमएससी समस्त विषय ,एम् ए समस्त विषय,एमकॉम,बीबीए, बीसीए, बीकॉम ,बीएससी,बीए के उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में पढ़ रहे सभी विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं।उन्होंने कहा कि सात प्रमुख कंपनियों में शाइनिंग स्ट्रार्स ,एक्सिस बैंक ,कार्वी मैग्नम , कार्वी डाटा मैनेजमेंट ,कोजेण्ट ई सर्विस, टेलि परफॉर्मेंस,फ़रानिकन सल्यूशन एवं मेजोरेल बर्टल्समान शामिल है। इसमें एक्सिस बैंक प्रोसेस का सालाना पॅकेज एक लाख बानबे हज़ार से दो लाख चालीस हज़ार तक एवं कोजेण्ट ई सर्विस का सालाना पॅकेज एक लाख अस्सी हज़ार से दो लाख अस्सी हज़ार तक है।उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन हेतु यह एक बेहतर अवसर है। विद्यार्थी इस अवसर का अवश्य लाभ उठाएं। उन्होंने जनपद जौनपुर के महाविद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यगण से निवेदन किया है कि अपने कालेज के विद्यार्थियों को पहचान पत्र एवं बायोडाटा के साथ 30 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे अपने प्रतिनिधि शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में भेजें।