10 हजार कुंतल प्याज खरीदकर सस्ते में बेचेगी सरकार

      प्याज के मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए सरकार मिस्र से10 हजार कुंतल प्याज मंगाने जा रही है। यह प्याज नैफेड के जरिए दिल्ली से मिलेगा। राज्य में राशन की दुकान और मंडी में स्टॉलों में इसे 70 रुपये प्रति किलो दिया जाएगा।  गुरुवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयेाजित उच्च स्तरीय बैठक में यह सहमति बनी। देर शाम खाद्य सचिव सुशील कुमार ने खाद्य आयुक्त को खरीद की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। अधिकारियों ने बताया कि प्याज राज्य को 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा। ट्रांसपोर्ट, मंडी फीस, विकास सेस आदि मिलाकर राज्य में यह 70 रुपये में पहुंचेगा। सूत्रों के अनुसार दस हजार कुंतल प्याज लेने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत इसे पांच-पांच हजार कुंतल की दो खेप में मंगाया जाएगा।  बैठक में कृषि एवं सहकारिता सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, खाद्य सचिव सुशील कुमार, अपर सचिव धीरेंद्र सिंह दताल, अपर सचिव वित्त भूपेंद्र चंद्र तिवारी तथा खाद्य एवं कृषि विभाग के अफसर मौजूद रहे।


प्याज के रेट ने बढ़ाई आफत, बाकी सब्जियों में राहत 
प्याज की कीमतों में जहां एक महीने के भीतर दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। वहीं इसके मुकाबले बाकी सब्जियों के दाम 50 फीसदी तक कम हुए हैं। टमाटर, आलू, गोभी, मटर समेत कई सब्जियों के दामों ने बढ़ती महंगाई में कुछ राहत दी है।  निरंजनपुर सब्जी मंडी में गुरुवार को थोक में प्याज 80 रुपये प्रति किलो बिका। जबकि फुटकर में प्याज के दाम 120 रुपये प्रति किलो तक रहे। उधर, बाकी सब्जियों के दाम में 30 से 50 फीसदी तक कमी आई है। थोक और फुटकर में सब्जियों के दाम लगातार घट रहे हैं। मंडी इंस्पेक्टर अजय डबराल ने बताया कि गुरुवार को थोक में प्याज 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया। मंडी में 298.90 क्विंटल प्याज पहुंच पाया। थोक विक्रेताओं ने प्याज मंगवाना कम कर दिया है। उनका कहना है कि इंदौर और नासिक से प्याज की सप्लाई होने तक प्याज में तेजी रहेगी। 
उन्होंने बताया कि बाकी सब्जियों के दाम लगातार घट रहे हैं। आगे भी कुछ सब्जियों में दस फीसदी गिरावट आने की संभावना है। इससे जनता को कुछ राहत जरूर मिल रही है।


इन सब्जियों की कीमत घटी
स्थान : धर्मपुर मंडी भाव, समय: गुरुवार, दोपहर 2.30 बजे

सब्जी     भाव 5 नवंबर    भाव 5 दिसंबर
टमाटर    60    30
आलू    30    20
गोभी    50    25
मटर    80    40
कद्दू    40    30
शिमला मिर्च    60    40
(सब्जियों के दाम रुपये प्रतिकिलो में)


दाल और तेल की कीमत स्थिर 
उड़द दाल में दस रुपये की कमी आयी है। हनुमान चौक अनाज मंडी में पिछले माह उड़द दाल 120 रुपये प्रति किलो थी। गुरुवार को 110 रुपये प्रतिकलो बिक रही है। जबकि अरहर, मूंगदाल धुली, मलका, राजमा, की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा तेल में सरसों और रिफाइंड के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।


गैस के दाम में बढ़ोतरी 
दिसंबर माह में घरेलू गैस के दाम में 13.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सिलेंडर 699 रुपये से बढ़कर 712.50 रुपये हो गया है। वहीं उपभोक्ता को इस माह 160.90 रुपये सब्सिडी और नवंबर माह में 152.05 रुपये सब्सिडी दी गयी है। कामर्शियल गैस सिलेंडर में पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सिलेंडर 1239 रुपये से बढ़कर 1244 रुपये हुआ है।