100 प्रतिशत हेलमेट पर यातायात पुलिस र्का Zero Tolerance अभियान लगातार जारी।

 


*बिना हेलमेट लगाये 02 पहिया वाहन चलाने वाले चालकों की महानगर के कुल 141 तिराहों/चैराहों पर लगे आटोमैटिक कैमरे से हो रही है निगरानी।*


*यातायात हेल्पलाइन भी कमाण्ड सेंटर से लगे आटोमैटिक कैमरों से लगातार कर रहा है निगरानी।*


*बिना हेलमेट कोई 02 पहिया वाहन चालक दिखने पर उनके विरूद्ध हो रही सख्त कार्यवाही।*


*माह नवम्बर 2019 में कुल 39,763 दो पहिया वाहन चालकों का बिना हेलमेट तथा 354 चार पहिया वाहन चालकों का बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने पर हो चुका है ई-चालान तथा क्रमशः 33,17,000/-रू0 एवं 47,000/रू0 अर्थात कुल 33,64,000/-रूपया जमा कराया गया शमनशुल्क।*


*इसी प्रकार माह दिसम्बर में भी विगत सप्ताह दिनांकः02.12.2019 से 08.12.2019 तक कुल 11,498 दो पहिया वाहन चालकों का बिना हेलमेट तथा 32 चार पहिया वाहन चालकों का बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने पर हो चुका है ई-चालान तथा क्रमशः 10,35,000/-रू0 तथा 10,000/रू0 अर्थात कुल 10,45,000/-रूपया जमा कराया गया शमनशुल्क।*


*(श्रवण कुमार सिंह)*
पुलिस अधीक्षक यातायात,
        वाराणसी।