112 डायल कर्मियों को टेक्निक्ल जानकारी व इवेन्ट पर कम समय में पहुचने व सस्याओं का उचित निस्तारण हेतु पुलिस लाइन जौनपुर में प्रशिक्षण

112 डायल कर्मियों को टेक्निक्ल जानकारी व इवेन्ट पर कम समय में पहुचने व सस्याओं का उचित निस्तारण हेतु पुलिस लाइन जौनपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा डायल 112 के अधिकारी/कर्मचारीगण से संवाद कर उनका जनता के प्रति व्यवहार को उत्तम रखने व इवेंट पर त्वरित रिस्पांस हेतु निर्देशित किया गया।