मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने मुखबिर खास की सूचना पर बिन्दौरा रेलवे क्रासिग नहर पुलिया से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर का अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक राजकुमार, हेड कॉन्स्टेबल शिवमूरत सक्सेना ने बिन्दौरा रेलवे क्रासिंग के निकट नहर पुलिया से बाबा किंहौली निवासी शिवा पुत्र दिनेश बाथम को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध 3/25 आमर्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
12 बोर के तमंचे कारतूस के साथ एक गिरफ्तार