22 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में लखनऊ जोन रहा रनर अप , मिले 03गोल्ड, 05 सिल्वर तथा 03 ब्रॉन्ज सहित 11 पदक


    *एसएसपी लखनश्री कलानिधि  नैथानी द्वारा पदक विजेताओ के साथ ने कराया फ़ोटो सेशन, पदक विजेता घुड़सवारों का एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी द्वारा ने उत्साहवर्धन कर किया नई ऊर्जा का संचार ।*
           22वी उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता दिनांक *19-11-2019 से 22-11-2019* तक पुलिस अकादमी मुरादाबाद में आयोजित की गई थी, जिसमे *12 जोन के घुड़सवारों* ने प्रतिभाग किया।
उक्त प्रतियोगिता में *ओवरआल प्रदर्शन (परफॉर्म)* में मुरादाबाद जोन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , 
तथा लखनऊ जोन रनरअप रहा।
*पदक विजेता घुड़सवारों का आज दिनाँक 04-12-2019 को एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में उत्साहवर्धन करते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई*
*व्यक्तिगत प्रदर्शन-*
*शिवाजी दुबे-* 02 गोल्ड, 03 सिल्वर, 01 ब्रांज
*का0 चन्द्रका यादव-* 01 सिल्वर, 01 ब्रांज
*का0 श्याम कृष्ण दुबे-* 01 सिल्वर
*प्रदीप शुक्ल-*    01 गोल्ड
इस तरह से कुल *11 पदक* जिसमे *03 गोल्ड, 05 सिल्वर, 03 ब्रांज* पदक जीते गए।
 घोड़ों का प्रदर्शन निम्नवत रहा
*रोनाल्डो-* 02 गोल्ड, 02 सिल्वर, 01 ब्रांज
*सायमण्ड-* 01 गोल्ड,01 सिल्वर
*ज्वाला*    01 गोल्ड, 01 ब्रांज
*राधा-*   02 सिल्वर,  01 ब्रांज


*घुड़सवार प्रतियोगिता में 02 गोल्ड, 03 सिल्वर, 01 ब्रांज मेडल जीतने वाले विजेता शिवाजी दुबे व 01 सिल्वर, 01 ब्रांज जीतने वाले चंद्रका यादव तथा 02 घोड़े रोनाल्डो व ज्वाला को हिसार(हरियाणा) में होने वाली आल इंडिया पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चुना गया।*‼