शिक्षा निदेशालय के आदेश पर 980 निजी स्कूलों में अवैध रूप से चल रहीं नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की कक्षाओं पर खतरा मंडराना शुरू हो गया। शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड अनुसार जिले में निजी पंजीकृत 380 स्कूल हैं, जबकि लगभग 600 से ज्यादा बिना मान्यता वाले प्ले स्कूल जिले में चल रहे हैं। स्कूलों में लगभग पांच लाख से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। नर्सरी,एलकेजी और यूकेजी में 50 हजार से ज्यादा छात्र आते हैं।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि करीब तीन महीने पहले स्कूलों का मापदंड तय करने के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा गया था,लेकिन अभी तक नई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। उनके अनुसार अभी तक किसी भी स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई।
600 स्कूलों ने किया आवेदन : महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनैना ने बताया कि सितंबर से अब तक आवेदन के लिए 600 से ज्यादा निजी स्कूल और प्ले स्कूलों द्वारा आवेदन किया गया है, लेकिन स्कूलों को मान्यता देने के लिए क्या मापदंड और सुविधाएं होनी चाहिए? अभी वह साफ नहीं है। ऐसे में मुख्यालय से नए दिशा-निर्देश आने के बाद ही मान्यता दी जाएगी। हालांकि शिक्षा निदेशालय के अनुसार सभी स्कूलों को बंद किया जाना अनिवार्य है।
जून में दी थी शिकायत : स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने मौलिक शिक्षा निदेशालय में 10 जून 2019 को शिकायत दी गई थी। अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि निजी स्कूलों में लूट मची हुई है। हरियाणा शिक्षण संस्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल यादव ने शिक्षा निदेशालय के नए आदेश पर विरोध जताया है।
प्रदेशभर के करीब 8500 निजी स्कूल होंगे बंद
मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के करीब 8500 निजी स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं को तुरंत प्रभाव से बंद कराए जाने के आदेश दिए हैं। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों से तुरंत रिपोर्ट भी तलब की है। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के साथ साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक को भी पत्र जारी किया।
500 स्कूल पर असर
गुरुग्राम में पंजीकृत निजी स्कूलों की संख्या 504 है। सभी स्कूलों में नर्सरी और प्री नर्सरी की कक्षाएं लग रही हैं। गुरुग्राम ब्लॉक में 301,सोहना में 93,पटौदी में 67 और फर्रुखनगर में 43 निजी स्कूल है। 500 से ज्यादा स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं।
''खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूल बंद करवाने के लिए आदेश दिया गया है। वह अपने क्षेत्र में जाकर स्कूलों को बंद करवाएं। आदेश की कॉपी भी सभी स्कूलों को दी जाए।'' -प्रेमलता यादव, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी