स्वयंसेवक व सेविकाओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम गोष्टी का हुआ आयोजन

 


शाहगंज। श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम गोष्टी का हुआ आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। स्वयंसेवक व सेविकाओं द्वारा कालेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।


रविवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कालेज के प्रशासनिक व कुलानुशासक अधिकारी डॉ वेदप्रकाश सिंह डॉ अतुल सिंह ने कहा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में उत्साह, साहस व साम‌र्थ्य भरा हुआ होता है। युवा वर्ग अगर काम करने की ठान ले तो वह कार्य पूर्ण होता ही है। आज देश में स्वच्छता के प्रति अनेक अभियान चलाये जा रहे हैं मगर उनकी सफलता तब है जब प्रत्येक देशवासी अपना सहयोग करे और देश के लोगों को जागरूक करने का कार्य युवा वर्ग ही भली प्रकार से कर सकता है।


प्राचार्य डॉ मनोज सिंह ने छात्राओं के द्वारा कालेज परिसर में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्राओं ने जितनी लगन से स्वच्छता अभियान में भाग लिया है वह सराहनीय है। इसी प्रकार से चयनित बस्ती में स्वच्छता अभियान की भी आवश्यकता है। 
प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतेंद्र रॉय द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय कान्त तिवारी तृतीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमिताभ सिंह ने स्वयंसेवक व सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूलमंत्र के विषय में बताते हुए उनको पूर्ण रूप से समाजसेवा के कार्यो में भाग लेने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर स्वयंसेवक सेविकाओं में अनूप जायसवाल, शिवा शर्मा, हेमंत यादव (शनि),विवेक विश्वकर्मा, राजकमल साहू,दीपक प्रजापति, लालचंद प्रजापति, रिंकी जायसवाल,प्रतिभा गौड़ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।