आज का पञ्चाङ्ग एव राशिफल जाने आचार्य रुपाली सक्सेना के साथ

🕉🙏  नमस्ते जी  🙏🕉


🌹आपका दिन शुभ  हो 🌹


^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
✌  03 दिसम्बर 2019  ✌


~~~~~~~~~~~~~~~
दिन -----            मंगलवार
तिथि ---             सप्तमी
नक्षत्र -------        धनिष्ठा
पक्ष ------           शुक्ल
माह-- ---           मार्गशीर्ष
ऋतु --------        हेमन्त
सूर्य दक्षिणायणे,दक्षिण गोले 
विक्रम सम्वत --2076
दयानंदाब्द -- 195.
शक सम्बत -1941
मन्वन्तर ---- वैवस्वत
सृष्टि सम्वत--1972949121
मानव सम्वत-1960853121
🚩मित्र सप्तमी,नरसी मेहता जयन्ती


🍒 पहला सुख निरोगी काया


इन दिनों जठराग्नि प्रबल हो जाती है,भोजन में उड़द आदि हल्के गरिष्ठ पदार्थ लिए जा सकते हैं!


🌹आज का विचार


अपनों की थोड़ा भी उपेक्षा नकारात्मक ऊर्जा बढाती है!


🚩 आचार्य रुपाली सक्सेना
🙏हस्तरेखा🙏वास्तु🙏ज्योतिष🙏मर्मज्ञ🙏🕉🙏9870692295🙏🙏🙏🙏
🌹🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹🌹


🏵 हिन्दी संकल्प पाठ 🏵


हे परमात्मन् आपको नमन!!आपकी कृपा से मैं आज एक यज्ञ कर्म को तत्पर हूँ, आज एक ब्रह्म दिवस के दूसरे प्रहर कि जिसमें वैवस्वत मन्वन्तर वर्तमान है,अट्ठाईसवीं चतुर्युगी का कलियुग जिसका प्रथम चरण वर्तमान है,कि जिसका काल अब 5121वर्ष चल रहा है ,सृष्टिसम्वत्सर एक अरब सतानवे करोड़ उन्तीस लाख उनन्चास हजार एक सौ इक्कीसवां वर्ष है,विक्रम सम्वत् दो हजार छियत्तर है,दयानंदाब्द 195वां है, सूर्य दक्षिण अयन में दक्षिण गोल में वर्तमान है ,कि ऋतु हेमन्त , मास  मार्गशीर्ष का शुक्ल पक्ष ,तिथि - सप्तमी ,  नक्षत्र : धनिष्ठा ,दिन आज  मंगलवार है ,अंग्रेजी तारीख 03 दिसम्बर को भरतखण्ड के आर्यावर्त देश के अंतर्गत, ..प्रदेश के  ....जनपद...के ..ग्राम/शहर...में स्थित (निज घर में,या आर्यसमाज मंदिर में) मैं ...अमुक गोत्र में उत्पन्न, पितामह श्री ....(नाम लें ).के सुपुत्र श्री  .(पिता का नाम लें)उनका पुत्र मैं ...आज सुख ,शान्ति ,समृद्धि के लिए तथा आत्मकल्याण के लिए  प्रातः वेला में यज्ञ का संकल्प लेता हूँ,जिसके निर्देशक /ब्रह्मा के रूप में आप आचार्य..... श्री का वरण करता हूँ!कृपा कर यज्ञ सम्पन्न कराइए🙏


🕉 आज का संकल्प पाठ 🕉
                  


ओं तत्सद्।श्री व्रह्मणो दिवसे द्वितीये प्रहरार्धे वैवस्वतमन्वन्तरे अष्टाविंशतितमे कलियुगे कलिप्रथमचरणे ,{एक वृन्दषण्णनवतिकोट्याष्टलक्षत्रिपञ्चासत्सहस्र एकविंश अधिक शततमे मानव सृष्टिसम्वत्सरे} ,२०७६ {षटसप्ततति: उत्तर द्वी सहस्रे वैक्रमाब्दे }, शाके १९४१  दयानंदाब्द(पञ्च नवती उत्तर शततमे) १९५ , रवि दक्षिणायणे, दक्षिण गोले, हेमन्त ऋतौ, मार्गशीर्ष मासे शुक्ल पक्षे , षष्ठी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्रे  मंगलवासरे ,तदनुसार ०३ नवम्बर २०१९
जम्बूद्वीपे,  भरतखण्डेआर्यावर्तान्तर्  गते .........प्रदेशे ,........जनपदे.. ..नगरे......गोत्रोत्पन्नः....श्रीमान.(पितामह)....(पिता..).पुत्रस्य... अहम् .'(स्वयं का नाम)....अद्य  प्रातः कालीन वेलायाम्  सुख शांति समृद्धि हितार्थ ,आत्मकल्याणार्थ ,रोग -शोक निवारणार्थ च यज्ञ कर्मकरणाय भवन्तम् वृणे।


🚩 आचार्य रुपाली सक्सेना
🙏हस्तरेखा🙏वास्तु🙏ज्योतिष🙏मर्मज्ञ🙏🕉🙏9870692295🙏🙏🙏🙏 🚩 *#राशिफल 3 दिसंबर2019* 🚩


*मेष*
राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. स्नेहीजनों और दोस्तों के साथ समाजिक कार्यों में बिजी रहेंगे. दोस्तों की ओर लाभ मिलेगा. बड़े-बुजुर्गों से संपर्क होगा. धन लाभ यात्रा होने की संभावनाएं हैं.


*वृषभ*
राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज नए कार्यों का आयोजन आप कर पाएंगे. नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा है. नौकरीपेशा लोगों पर उच्चाधिकारियों की नजर रहेगी. प्रमोशन से आर्थिक लाभ होगा.


*मिथुन*
राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. पेट के दर्द से परेशानी होगी. कारोबार में बाधाएं रहेंगे. सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा. संतान को लेकर चिंता रहेगी.


*कर्क*
राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. क्रोध से दूर रहें. सरकारी कामों में विघ्न आएंगे. परिवार में झगड़ा न हो इस बात का खास ध्यान रखें. मानसिक हालात ठीक रहेगी.


*सिंह*
राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज दिन फलदायी रहेगा. दांपत्य जीवन में विवाद हो सकता है. सावधान रहने की जरूरत है. सेहत अच्छी रहेगी. समाजिक जीवन में सफलता मिलेगी.


*कन्या*
कन्या राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. मन खुश रहेगा. आर्थिक लाभ और यश मिलेगा. मायके से अच्छा समाचार मिलेगा.


*तुला*
तुला राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज दिन सुखद रहेगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. प्रगति होगी और महिला दोस्तों का सहयोग मिलेगा.


*वृश्चिक*
वृश्चिक राशि के लोगों का दिन शांतिपूर्ण रहेगा. मन चिंताओं से भरपूर रहेगा. सेहत को लेकर चिंता रहेगी. धनहानि या यश हानि हो सकती है. महिलाओं और पानी से भय रहेगा.


*धनु*
राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज आप आध्यात्मितक रंगों में रगेंगे. नए कार्यों की शुरुआत के लिए समय शानदार है. दोस्तों और करीबियों से आज मुलाकात हो सकती है.


*मकर*
राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. कारोबार में आज पूंजी लगाएंगे. अचानक धन लाभ होगा. परिवार में किसी के साथ विवाद हो सकता है. छात्रों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.


*कुंभ*
राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से उत्साहित रहेंगे. आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा. दोस्तों के साथ घूमने जा सकता है. चिंतन शक्ति रहेगी.


*मीन*
राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. धार्मिक कार्यों में दान-पुण्य का मौका मिलेगा. पूंजी निवेश में आज खास ध्यान रखने की जरूरत है. स्वजनों से दूर रहें उनसे मनमुटाव हो सकता है.