प्रतापगढ।।*
वाहिद अली उम्र 25 वर्ष पुत्र अब्दुल हसन ग्राम गोलापुर थाना क्षेत्र कंधई प्रतापगढ का निवासी है। 20 दिसंबर की शाम लगभग 6 बजे सोनाही बाजार से पैदल अपने घर जा रहा था तभी गांव के अनीस अली पुत्र नवाब अली उर्फ जुम्मन अली व नवाब अली उर्फ जुम्मन अली पुत्र इसराइल दो अज्ञात लोगों के साथ खड़े थे। पीड़ित को देखते ही भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार में आस पास के लोग दौड़े तब जाकर वाहिद अली की जान बची। वाहिद ने 112 नंबर डायल कर अपने ऊपर हुए हमले की पुलिस को जानकारी दी। दूसरे दिन 21 दिसंबर को दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आज तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी। दोनो दबंग खुलेआम घूम रहे और वाहिद अली को दुबारा जान से मारने की धमकी दे रहे है। बड़ा सवाल जब कंधई थाने में दोनो लोगो पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है तब कंधई पुलिस क्यो दबंगो पर है मेहरबान। कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी में दबंगो का रहता है बोलबाला। चौकी पर कुछ कथित सिपाहियो से क्षेत्र में रहती है दहसत। पीड़ित वाहिद अली अपने ऊपर हुए हमले और पुलिस से न्याय न मिलने से भय में जीने को है मजबूर।