बाल अपराध रोकने के लिए नोडल अधिकारी ने 28 प्रधानाचार्य के साथ की बैठक

 



गोरखपुर। पुलिस महानिरीक्षक नागरिक सुरक्षा/ राज्य नोडल अधिकारी एसपीसी के निर्देशानुसार बाल अपराध रोकने के लिए पुलिस लाइन सभागार में क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज /नोडल अधिकारी एसपीसी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम में पढ़ने वाले 28 विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य गणों के साथ बैठक की गई नोडल अधिकारी ने बताया कि बाल अपराध को रोकने के लिए गोरखपुर जनपद में 28 विद्यालयों को चयनित किया गया है जिनके प्रधानाचार्य व प्रबंधकों के साथ बैठक कर सुनिश्चित किया गया कि शासन द्वारा प्रत्येक विद्यालयों को 30000 बाल संरक्षण हेतु खर्च किए जाएंगे एसपीसी  क्रियान्वित कराने हेतु उपरोक्त बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए प्रधानाचार्य को बताया गया कि किसी भी विद्यालय में या विद्यालय के बाहर बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का अपराध ना हो उसे रोका जाए चयनित हुए विद्यालयों के अध्यापक व प्रधानाचार्य अन्य विद्यालयों में जाकर सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय में किसी भी बच्ची या बच्चे के साथ अन्याय न किया जाए।