उन्नाव रेप मामला
बीजेपी के बीजेपी के पूर्व एमएलए कुलदीप सेंगर दोषी करार
कुलदीप सेंगर
रेप(376) पोक्सो एक्ट के तहत दोषी करार
शशि सिंह बरी
4 जून 2017 की घटना
सीबीआई ने इस मामले में दर्ज की थी एफआईआर नम्बर आरसी 8
अभी 3 और मामलों में दिल्ली की विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रहा है ट्रायल
पीड़ित वारदात के वक्त नाबालिग थी:जज
उसके साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ:जज
पीड़ित डरी हुई थी और उसके परिवार को जान का खतरा था:जज
वो पॉवरफुल पर्सन से लड़ रही थी:जज
पीड़ित के परिवार पर फ़र्ज़ी केस लगाए गए:जज
सीबीआई ने गैंगरेप केस में चार्जशीट पेश करने में 1 साल लगा दिया,सीबीआई पर जज से सवाल खड़े किए
सीबीआई ने पीड़ित को बयान दर्ज करने के लिए कई बार बुलाया ,सीबीआई को पीड़ित के पास जाना चाहिए था
रेप वाले दिन कुलदीप के मोबाइल की लोकेशन वारदात वाली जगह से 40 किलोमीटर दूर थे
लेकिन वो जगह कवर हो सकती थी
शशि सिंह लड़की को ले गयी थी लेकिन उसे पता नहीं था कि ऐसा होने वाला है