बिठूर में महिला दारोगा ने दो मनचलों को जड़े कई थप्पड़


बिठूर में महिला सिपाही द्वारा शोहदे को जूते से पीटने की घटना अभी चर्चा का विषय बनी ही थी कि बुधवार की सुबह बिल्हौर रेलवे स्टेशन पर महिला दारोगा द्वारा दो मनचलों को कई थप्पड़ मारते हुए सबक सिखाने का वीडियो वायरल हो गया। थप्पड़ खा रहे मनचले दोबारा गंदी हरकत न करने की बात कहते रहे लेकिन महिला दारोगा का गुस्सा कम न हुआ। सुबह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में दोनों युवकों को चेतावनी देकर कोतवाली से जाने दिया गया।बिल्हौर कोतवाली इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह एंटी रोमियो टीम के साथ कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन पर शोहदों की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान कुछ यात्रियों ने फुटओवर ब्रिज के पास खड़े दो युवकों द्वारा छात्राओं पर फब्तियां कसने और गंदी हरकत किए जाने की शिकायत की। मौके पर पहुंची एंटी रोमियो टीम की महिला दरोगा शिखा सिंह ने दोनों मनचलों को पकड़ लिया और सरेआम कई थप्पड़ मारे।दोनों युवक दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कहते हुए छोडऩे की गुहार लगाते रहे। महिला दारोगा का गुस्सा कम न हुआ और वह सबक सिखाती रहीं। इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसने भी वीडियो देखा महिला दारोगा की तारीफ की। एंटी रोमियो टीम ने अरौल स्टेशन पर भी चेकिंग की। इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि युवकों को दोबारा गलती न करने की हिदायत देकर स्वजनों के सुपुर्द किया गया है।