चलती स्कूटी में लगी आग, जलकर हुई खाक* *भयभीत चालक उछलकर भागा


     जौनपुर। वाराणसी लखनऊ मार्ग पर महरुपुर गांव के पास चलती स्कूटी में आग लग गया, देखते ही देखते पूरी स्कूटी आग का शोला बनकर खाक हो गई।
    इस वारदात से थोड़ी देर के लिए इस रोड पर गाड़ी के पहिये थम सा गया। उधर इस वारदात के बाद से स्कूटी सवार युवक उछल कर भागा।
     मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में करीब 12 बजे एक युवक स्कूटी से वाराणसी की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह महरुपुर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा था कि उसके स्कूटी में आग लग गया।
  आग लगते ही स्कूटी सवार उछल कर भाग गया ।