छावनी में लाटरी पद्धति से हुआ वार्डो का निर्धारण


वाराणसी, छावनी निर्वाचन नियमावली 2007 के अंतर्गत नियम 7 के तहत महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण हेतु अध्यक्ष छावनी परिषद वाराणसी ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बैंसला ने आज दिनांक 11 दिसम्बर  2019 को 12:30 बजे निकाली गई लाटरी ड्रा में वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 6 महिला के लिए आरक्षित हुई लॉटरी की प्रक्रिया में 4 वार्डों को सम्मिलित किया गया था वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 7 इन चारों वार्डो के बीच में लॉटरी निकाली गयी।छावनी परिषद् मे कुल 7 वार्ड है,वार्ड नम्बर 5 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।वार्ड नम्बर 1 व वार्ड नम्बर 4 वर्तमान में महिला वार्ड है छावनी नियमावली 7 के तहत लाॅटरी प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया गया।लॉटरी प्रक्रिया को मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिमन्यु सिंह  वीडियोग्राफी करवाया। लाॅटरी निकालते समय छावनी क्षेत्र के नागरिक गण एवं छावनी परिषद के उपाध्यक्ष चन्द्रकेशव, सदस्य शैलेन्द्र सिंह, शाहनवाज अली, संगीता यादव, मसूदा हुसैन, शैलजा श्रीवास्तव, राजकुमार दास आदि उपस्थित थे।